मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने जिले में खनन कारोबारियों ,और शासकीय भूमि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध जांच शुरू कर दी है। आज खनन पट्टा धारी श्रीमती प्रीति अग्रवाल ग्राम सिंकराबाद में क्रेशर चलाया जा रहा था। इसकी खनन और राजस्व अधिकारियो के द्वारा जांच करने पर पाया गया की स्वीकृत रकबा से अधिक जगह खनन कार्य और स्वीकृत नियम विरुद्ध कार्य क्रेशर का संचालन किया जा है । जिस पर आज जिला कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये जिस पर खनन और राजस्व अधिकरियो ने 2 करोड़ का अर्थदण्ड अधिरोपित किया है और खनन कार्य के साथ क्रेशर बंद करा दिया है ।
नियम विरुद्ध खनन कार्य करने पर 2 करोड़ का अर्थदण्ड किया गया खनन माफिया के खिलाफ भोपाल