कहाँ निकालेंगे ब्यपारी कटोरा रैली..और क्यों..

 





*21 दिसंबर को व्यापारी करेंगे विदिशा जिला बंद
निकालेंगे कटोरा रैली*


विदिशा व्यापार महासंघ द्वारा 21 दिसम्बर, शनिवार को मल्टीनेशनल कंपनियों एवं ऑनलाइन व्यापार के विरोध में सम्पूर्ण विदिशा जिला आधे दिन का बंद का आह्वान किया गया है।


विदिशा व्यापार महासंघ के महामंत्री चेतन वलेचा ने बताया कि जिले के सभी मुख्य उपनगरों से हमें इस बंद एवं विरोध प्रदर्शन में पूरा सहयोग मिल रहा है। व्यापार महासंघ गंज बासौदा कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री डागा जी एवं सतीश जैन, व्यापार महासंघ कुरवाई अध्यक्ष यज्ञदीप भावसार, व्यापार महासंघ शमशाबाद अध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी, व्यापार महासंघ ग्यारसपुर अध्यक्ष सुनील जैन, व्यापार महासंघ गुलाबगंज अध्यक्ष सतीश गंगवाल, किराना व्यापार संघ सिरोंज अध्यक्ष अशोक जैन, किराना व्यापार संघ लटेरी अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने विदिशा व्यापार महासंघ की इस मुहिम का पूर्ण समर्थन किया एवं चर्चा के बाद सम्पूर्ण जिला बन्द करने का फैसला किया।


व्यापार महासंघ अध्यक्ष मुन्ना भैया ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनियों एवं ऑनलाइन व्यापार के कारण छोटे व्यापारी आज बर्बादी की कगार पर पहुँच चुके हैं। इसलिए 21 दिसंबर को सरकार को जगाने के लिए अब हम व्यापारी सड़कों पर कटोरा लेकर निकलेंगे।


चेतन वलेचा ने बताया कि 21 दिसम्बर को आधे दिन के विदिशा बन्द के साथ-साथ सभी व्यापारीगण माधवगंज पर प्रातः 9 बजे धरना देंगे। धरने में प्रदेश के वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं कॉम्फिस्ट प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद गोयल भी विदिशा व्यापार महासंघ की इस पहल का समर्थन करने आएंगे। धरने के पश्चात समस्त व्यापारी कटोरा रैली के रूप में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देंगे।


व्यापार महासंघ की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव पीतलिया, उपाध्यक्ष आशीष मोदी बाबा, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ अग्रवाल, वरिष्ठ मंत्री मनोज पंजवानी, संयुक्त मंत्री राजीव जैन गट्टू ने सभी व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर धरने एवं रैली में शामिल होने की अपील की।